Breaking News

बहन ने भाई की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र, इस बार बाजार में रौनक और जेल में छलके पश्चाताप के आंसू

राजगढ़। भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन इस वर्ष नगर में उल्लास और भावनाओं के साथ मनाया गया। इस बार सुबह से ही बाजारों में रौनक रही। रंग-बिरंगी राखियों, मिठाइयों और उपहारों से सजी दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही। व्यापारियों के अनुसार, इस बार का कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहा, जिससे व्यापारिक समुदाय में संतोष भी रहा। वही बच्चों के लिए विशेष रूप से आकर्षक गिफ्ट जिनमें मिठाई, खिलौने एवं स्टेशनरी का सुंदर मेल था। इन उपहारों ने नन्हे भाई बहन के चेहरों पर खुशियों की अनमोल चमक बिखेर दी।

*बॉक्स: राजगढ़ जेल में भी रक्षा बंधन की भावुक तस्वीरें देखने को मिलीं।*
कैदियों की बहनें जिला जेल राजगढ़ में राखी लेकर पहुंचीं और अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस क्षण में कई कैदी अपनी भूलों के लिए गहरे पश्चाताप से भर उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बहनों ने अपने भाइयों के उज्ज्वल भविष्य और सन्मार्ग पर लौटने की कामना करते हुए उन्हें हौसला दिया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp