Breaking News
रोजगार मेले में 89 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
जिला पंचायत आजीविका मिशन के माध्यम से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत राजगढ़ में रोजगार मेला आयोजित किया गया।
मेले में 178 युवक/युवतियों ने सहभागिता की। विभिन्न प्राइवेट कंपनियों ने 89 युवाओं को सीधी भर्ती द्वारा प्राथमिक रूप से चयन किया। रोजगार मेले में कंपनी ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी द्वारा 31, नवभारत फर्टिलाइजर्स भोपाल द्वारा 32 , चेकमेट् सिक्योरिटी सर्विसेज वडोदरा गुजरात द्वारा 17 , वर्धमान मंडीदीप द्वारा 05, कोकोकोला पीलूखेड़ी द्वारा 04 को रोजगार के अवसर प्रदान किया। स्वयं के रोजगार स्थापित करने में सहयोग के लिए आरसेटी संस्थान राजगढ़ द्वारा 28 युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया।