राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जूडो खिलाड़ियों को बांटे किट, उज्ज्वल भविष्य की कामना की
राजगढ़, शनिवार को ब्यावरा में आयोजित खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर (जूडो) कार्यक्रम के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजगढ़ द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक प्रशिक्षण किट वितरित की गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने खिलाड़ियों को किट सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। “खेलो इंडिया योजना” के माध्यम से देशभर में प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें आधुनिक संसाधनों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने जूडो को एक ऐसा खेल बताया जो न केवल शारीरिक फुर्ती बढ़ाता है बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी सिखाता है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे