Breaking News
आज शाम 7:00 बजे बांध के चार गेट 0.4 मीटर खोलकर कुल 235.292 क्यूमेक का डिस्चार्ज निकाला जाएगा।
राजगढ़ मोहनपुरा बांध के जल भराव क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा एवं जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण आज शाम 7:00 बजे बांध के चार गेट 0.4 मीटर खोलकर कुल 235.292 क्यूमेक का डिस्चार्ज निकाला जाएगा। बांध प्रबंधक ने जिला
प्रशाशन से उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है
बांध के डाउनस्ट्रीम के सभी शहरी एवं ग्रामीणों से निवेदन हे कि नदी के पुल पर पानी होने कि स्थिति में नदी पार न करे ।