राजगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ने आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से काम–कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है।
जनपद पंचायत राजगढ़ अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा अपनी मांगों के संबंध में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को जनपद सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। किंतु आज दिनांक तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।
इसी के चलते ब्लॉक राजगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ने आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से काम–कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है।
संगठन का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
रोजगार सहायकों का मुख्य आरोप है कि जनपद पंचायत राजगढ़ के सीईओ श्री आशीष जोशी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से स्पष्ट आदेश प्राप्त होने के बावजूद रोजगार सहायकों को सचिव प्रभार से वंचित रखा जा रहा है, जो कि शासन के आदेशों की अवहेलना है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।