Breaking News

कलेक्टर डॉ मिश्रा की अध्यक्षता में अशासकीय विद्यालयों की बैठक आयोजित


राजगढ़,
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अशासकीय विद्यालयों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के 57 अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य या संचालक उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने अशासकीय विद्यालयो के प्राचार्य से विद्यालय में छात्र संख्या, विद्यालय में शिक्षकों की संख्या, विद्यालय में वाहन व्यवस्था, विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों का ई-पीएफ़ कट रहा या नहीं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी अशासकीय विद्यालयों का फीस स्ट्रक्चर, ऑडिट रिपोर्ट, निर्धन कोष के बारे में भी वन टू वन चर्चा की। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल माचलपुर द्वारा शिक्षकों का ई-पीएफ़ नहीं काटने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। के.के मेमोरियल स्कूल राजगढ़ द्वारा पिछले सालों की ऑडिट रिपोर्ट व फाइल जमा नहीं करने पर एक लाख का फाइन लगाने के निर्देश भी दिए। मां सरस्वती एकेडमी जीरापुर के प्रचार्य उपस्थित नहीं होने पर स्कूल को कारण बताओं नोटिस जारी करने व फाइन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रचारकों को निर्धन कोष से बच्चों को पढ़ाने हेतु व उनकी लिस्ट बनवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि स्कूलों में पदस्थ सभी शिक्षकों के ई-पीएफ़ जनरेट किया जाए। सभी विद्यालयों की ऑडिट रिपोर्ट, फीस स्ट्रक्चर व निर्धन कोष की जानकारी रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय द्वारा संचालित वाहनों का फिटनेस, आरटीओ रजिस्ट्रेशन व ड्राइवर का पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा बैठक में बताया गया कि मुझे पिछले कुछ दिनों से ब्यावरा में सरकारी शिक्षकों द्वारा प्राइवेट विद्यालय व कोचिंग के संचालित की जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला सहित 57 अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य व संचालक उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp