नर्मदापुरम में होगा भव्य कालीबाड़ी का निर्माण, दत्ता परिवार ने भूमि दान का लिया संकल्प
नर्मदापुरम। दुर्गोत्सव के शुभ अवसर पर नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन को एक ऐतिहासिक सौगात मिली। समाज के प्रतिष्ठित दत्ता परिवार ने अपने पिता स्व. श्री शिवाजी दत्ता तथा बुआ स्व. सुश्री रोमा दत्ता की स्मृति में कालीबाड़ी निर्माण हेतु भूमि दान करने का संकल्प लिया।
बंगाली समाज के अनिमेश चटर्जी ने बताया कि इस प्रेरणादायी घोषणा के साथ ही दुर्गा मां के जयकारों और करतल ध्वनियों से पंडाल गूंज उठा। उपस्थित समाजजनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सामूहिक रूप से भव्य कालीबाड़ी निर्माण का संकल्प लिया। यह कालीबाड़ी आने वाली पीढ़ियों के लिए न केवल पूजा-अर्चना का पावन केंद्र बनेगी, बल्कि बंगाली संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन का भी माध्यम बनेगी।
संकल्प के बाद समाज के सदस्य इटारसी रोड स्थित भूमि स्थल पर पहुँचे और वहां चरण स्पर्श कर भूमि पूजन स्वरूप प्रणाम किया।
नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन के अनिमेष चटर्जी ने बताया कि यह कदम नर्मदापुरम में बंगाली समाज की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई ऊंचाई देगा।