Breaking News
रक्षाबंधन पर कलेक्टर ने अपनापन और स्नेह का संदेश दिया
राजगढ़, – रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गोपाल महिला मंडल, राजगढ़ में आश्रयरत विभिन्न प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें स्नेहपूर्वक उपहार भेंट किए। इस भावनात्मक पल में भाई-बहन के रिश्ते का अनूठा स्वरूप देखने को मिला।
इसी क्रम में शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं तथा विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुँचीं और कलेक्टर को राखी बांधी। कलेक्टर ने भी सभी को उपहार देकर इस त्यौहार की खुशियों को और विशेष बना दिया।
रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम न केवल पारंपरिक उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में सुरक्षा, विश्वास और आपसी स्नेह के महत्व को भी रेखांकित करता है।