Breaking News
लोकल यूथ महा संघ द्वारा सर्वेयर राशि भुगतान की मांग को ले कर दिया ज्ञापन
लोकल यूथ महा संघ द्वारा सर्वेयर राशि भुगतान की मांग को ले कर दिया ज्ञापन
तलेन – सोमवार को दिनांक 30 जून 2025 को लोकल यूथ महासंघ मध्य प्रदेश द्वारा तहसील पचोर जिला राजगढ़ के तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें हमारी मुख्य मांग यह है कि रबी 2024 के सर्वे की बकाया राशि एवं 2025 की खरीफ अथवा जायज सर्वे एवं फॉर्मर ID के बकाया राशि का भुगतान जल्दी करवाने की कृपा करें
ज्ञापन देते समय तहसील अध्यक्ष श्री भारत सिंह तोमर, तहसील उपाध्यक्ष श्री अनिल भिलाला, तहसील सचिव श्री कपिल सूर्यवंशी, सक्रिय सदस्य राजेश यादव, ईश्वर सिंह भिलाला एवं घनश्याम भिलाला राजेश यादव
कपिल सूर्यवंशी
भारत सिंह तोमर
अनिल भिलाला
और अन्य सर्वेयर उपस्थित रहे ।