Breaking News

युवा संगम 11 जून को शासकीय आईटीआई राजगढ़ में

5वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं

<जिला में राजगढ़ 06 जून, 2025 प्रभारी संस्था प्रमुख श्री एम.व्‍ही. सन्तोष कुमार द्वारा दी गई जानकारी अनुसार युवा संगम रोजगार मेला, अपरेंटिस मेला एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई राजगढ़ में 11 जून, 2025 को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक संकट मोचन कॉलोनी राजगढ़ में किया जाएगा। इच्छुक आवेदक जिनकी न्यूनतम योग्यता 5वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण है एवं आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हैं, युवा संगम में सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कंपनी व संस्थान एल & टी प्रोजेक्ट्स (60 पद), यशस्वी ग्रुप भोपाल (150 पद), चेकमेट सर्विस प्रा. लिमि. गुजरात (700 पद), एलआईसी राजगढ़ व ब्यावरा (10 पद) तथा आरसेटी राजगढ़ प्रशिक्षण संस्था (1000 पद) रोजगार के इच्छुक आवेदकों से अनुरोध हैं कि इस युवा संगम में उपस्थित होने से पूर्व रोजगार कार्यालय की वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर पंजीयन अवश्य करें। रोजगार के क्षेत्र कंस्ट्रक्शन, INSURANCE, सिक्यूरिटी, ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन, प्रशिक्षु (Apprentice Trainee) हैं। समा क्रं./050/500/06/2025 ........00.......

Related Articles

Back to top button