Breaking News
*मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक* *संपन्न,वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों की बैठक में सहभागिता* *बस स्टॉप,चेकपॉइंट,ड्यूटी ऑर्डर एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा*
राजगढ़ 0
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 7 अगस्त को प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने बसों की पार्किंग व्यवस्था, ड्यूटी ऑर्डर जारी करने की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, चेक प्वाइंट तथा नोडल प्वाइंट की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही सभी व्यवस्थाओं की गंभीरता से जांच की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समय पर सभी तैयारियों को पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभागीय समन्वय एवं अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।