Breaking News
		
	
	
मनरेगा कमिश्नर ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों से जल संरक्षण को लेकर किया संवाद
- राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत नरसिंहगढ के ग्राम पंचायत बनापुरा और इकलेरा का निरीक्षण किया
- जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत हो रह कार्यों को देखा
 
- राजगढ़ मनरेगा आयुक्त श्री अवि प्रसाद ने 04 जून को राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ की ग्राम पंचायत बनापुरा और इकलेरा का भ्रमण किया। इस दौरान मनरेगा आयुक्त श्री प्रसाद ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत हो रहे कार्यों को देखा एवं हितग्राहियों से संवाद किया। ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे खेत, तालाब एवं कूप रिचार्ज का भी निरीक्षण किया। गुणवत्ता और समय के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
- इकलेरा में लगाई चौपाल, किया संवाद
- भ्रमण के दौरान मनरेगा आयुक्त श्री अवि प्रसाद ने इकलेरा गांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों से संवाद किया। जल संरक्षण के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 
				


