उत्तर प्रदेश
“हर बात को जातीय चश्में से देखना बंद करे समाजवादी पार्टी”: सीएम योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि आप पहले ही उत्तर प्रदेश का बहुत नुकसान कर चुके हैं। मैं आप लोगों से कहूंगा कि हर बात को जातीय चश्में से देखना बंद करें। यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और मैं आप लोगों से यही बात कहना चाहूंगा कि राह में मुश्किल होगी हजार… तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही… हो जाएगा हर सपना साकार तुम चलो तो सही… तुम चलो तो सही।




