मध्यप्रदेश

प्रोग्रेसिव पेंशनर ऐशोशियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न

All distrit penshnar meet on talen branch

तलेन – (सतीश यादव )प्रोग्रेसिव पेंशनर ऐशोसियन शाखा तलेन के तत्वाधान मे एक जिला स्तरीय सम्मेलन तलेन मे मनीषा कृषि फार्म एवं यादव वेयर हाउस पर 26 अप्रेल शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव विशेष अतिथि जे श्री श्रीवास्तव महा मंत्री रमेश शर्मा डॉ एस इन करोड़िया कल्लू खा कुरैशी लाखनोत साहब ने की . वही कार्यक्रम के अतिथयो का स्वागत जगदीश प्रसाद यादव मारसाहब कांति मोहन तिवारी शिवनारायण यादव मिर्जापुर मारसाहब शंकर लाल यादव मारसाहब प्रेम सिंह यादव हेड साहब बाबू लाल पाटीदार श्री मति कृष्णा बाई यादव ने शाल श्री फल व माला से किया गया. वही कार्यक्रम मे पधारे जिले की विभिन्न शाखाओ के अध्यक्षों का स्वागत तलेन प्रोग्रेसिव पेशनर ऐशोसियन शाखा द्वारा किया गया वही संघ के तलेन अध्यक्ष चेतन स्वरुप माथुर द्वारा शाखा के साल भर के कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गयी वही शाखा द्वारा 85वर्ष पूर्ण करने वाले रंजीत सिंह सेंगर शंकर लाल पंवार गोपी किसन पंवार राम प्रसाद सक्सेना हरी सिंह सेंगर का सम्मान किया गया. वही अतिथि यों द्वारा अपने उद्बोधन मे सगठन को आ रही समस्याओ पर विचार रखे वही कार्यक्रम के अंत मे पहलगांव मे हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए श्रदांजलि अर्पित की वही कार्यक्रम का संचालन नरेन्द कुमार सक्सेना ने किया व आभार शाखा अध्यक्ष चैतन्य स्वरूप माथुर ने माना.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp