मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्क

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-दम्पति को दिया आशीर्वाद, भेंट की रामायण….

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुरहानपुर के नेपानगर की विधायक सुश्री मंजू दादू की बहन के विवाह समारोह में शामिल होकर नव-दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौ.का. अंजली और चि. रोहित को आशीर्वचन प्रदान करते हुए नव-दम्पत्ति के सुखद, स्वस्थ एवं सफल दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएँ दीं। उन्होंने नव-विवाहित जोड़े को रामायण भेंट की।

इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। विवाह समारोह में जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp