मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश

एक लाख स्कूली विद्यार्थियों की होगी कैरियर काउंसलिंग

भोपाल| जनकल्याण पर्व पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग दी जा रही है। राज्य में 26 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में एक लाख विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की जायेगी। इस अभियान में 100 कैरियर काउंसलर और 150 मास्टर ट्रैनर विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद कैरियर के चयन संबंधी परामर्श दे रहे हैं।

कैरियर काउंसिल शिविर पीएमश्री स्कूल, शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल और छात्रावासों में आयोजित हो रहे हैं। कैरियर काउंसिल शिविर विद्यार्थियों को कौशल आधारित रोजगार, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के संबंध में विशेष रूप से परामर्श दिया जा रहा है। विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp