खौफ में पाकिस्तान! पाक रक्षा मंत्री ने कबूला-30 सालों से आतंक को पाल-पोस रहे

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर भी ये डर साफ दिखाई दे रहा है। एक ब्रिटिश न्यूज चैनल के सवालों का जवाब देते हुए ख्वाजा आसिफ ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान करीब 3 दशकों ने आतंकवाद का पनाहगार बना हुआ है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये बात स्वीकार तो की कि पाकिस्तान पिछले तीन दशक से ये गंदा काम करता आ रहा है, लेकिन इसका ठीकरा उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों पर फोड़ दिया। उनका कहना है कि ये उनकी गलती थी, जिसके लिए उनको भुगतना पड़ा है।
आतंकवाद का पनाहगार है पाकिस्तान
भारत तो वैश्विक मंच पर हमेशा से ये दावा करता रहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकियों को समर्थन देती है। अब वहां के रक्षा मंत्री के कबूलनामे ने इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है। हालांकि, उन्होंने बहुत ही चालाकी से अपने नापाक मंसूबों का ठीकरा अमेरिका और ब्रिटेन समेत अन्य पश्चिमी देशों पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पश्चमी देशों के लिए पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को समर्थन दिया. इसके वह अपनी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं।
नापाक मंसूबों का ठीकरा अमेरिका पर फोड़ा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस गलत काम के लिए पाकिस्तान को पाक साफ बचाकर निकालने की कोशिश करते हुए कहा कि इसके लिए उनको देषी ठहराया नहीं जाना चाहिए, क्यों कि उनका देश तो दूसरों के निर्देशों पर काम कर रहा था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से वहां के लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। लोग उनके बयान को शर्मनाक बता रहे हैं।
भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। ये संगठन हाफिज सईद के कश्मर-ए-तैयबा से जुड़ा है। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सख्ती से पेश आ रहा है। भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की है, बल्कि भारत में मौजूद वहां के नागरिकों का वीजा रदद् करते हु उनको वापस अपने देश लौटने के लिए कह दिया है। साथ ही सिंधु नदी संधि को भी स्थगित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।