राजगढ़
सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी राशन दुकानों पर हर माह का स्टॉक चेक करें, कितना राशन मिला और कितना राशन बंटा, कितना मिसमैच है, यह हर माह चेक करें, राशन दुकानों पर गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। यह निर्देश मंगलवार देर रात तक चली समय-सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान भी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने समय-सीमा पत्रों पर ‘’वन टू वन’’ चर्चा की। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई- ऑफिस में सभी जिला अधिकारी ई-फाईल ही भेजें। साथ ही फाइलों को नस्ती भी करें। सभी विभागीय अधिकारी कोर्ट प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण न करने पर उप संचालक कृषि, आबकारी अधिकारी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी पर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
समाधान ऑनलाइन की शिकायतों का जिला अधिकारी गंभीरता से निराकरण करें। कर्मकार मंडल में अपील के बहुत से प्रकरण पेंडिंग है। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संबल योजना के प्रकरणों का भी गंभीरता से निराकरण करें।