Breaking News

रथ के माध्यम से बाल विवाह से होने वाले नुकसानों एवं बाल विवाह करने पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी

बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता रथ रवाना

राजगढ़ जिले में आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्‍य विवाह मुहूर्तों में बाल विवाह के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के उददेश्‍य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया।

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार‍ मिश्रा ने इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव भी मौजूद थीं। यह जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रूट अनुसार भ्रमण करेंगा। रथ के माध्‍यम से आमजन को बाल विवाह से होने वाले नुकसानों एवं बाल विवाह करने पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला मौजूद रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp