Breaking Newsउत्तर प्रदेशदेशराजनीती

वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में आमने-सामने हुए अखिलेश-शाह

लखनऊ। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश हो गया है। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और सपा पर पलटवार किया। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए लोगों के जवाब दिए। भाजपा सरकार जहां विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही तो वहीं विपक्ष पुरजोर विरोध में उतरा है।

विधेयक पेश करते समय कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा कि बीजेपी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई। इस पर अमित शाह ने कहा कि सभी पार्टियों को अपने परिवारों से अध्यक्ष चुनना है। कांग्रेस के जमाने में कमेटियां होती थीं, जो ठप्पा लगाती थीं। हमारी कमेटियां लोकतांत्रिक कमेटी है। इस पर अखिलेश ने हाथ जोड़ लिए।

अमित शाह ने ली चुटकी

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुकाबला चल रहा है। सबसे खराब हिंदू कौन है? भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, ये फैसला पार्टी नहीं कर पा रही है। अखिलेश का बयान सुनते ही अमित शाह उठे और करारा जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp