Breaking Newsदेशराजनीती

रेलवे, सेना या वक्फ… देश में किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति? रिजिजू ने बताया

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश कर दिया है। विधेयक पर अभी बहस चल रही है। बिल को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी दलों के नेता सरकार पर हमला कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता भी पलटवार कर रहे हैं।

इसी बीच, किरेन रिजिजू ने बिल पर चर्चा करते हुए लोकसभा में अहम जानकारी दी। रिजिजू ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति रेलवे और सेना के पास नहीं है।

लोगों के बीच धारणा है कि देश में सबसे अधिक संपत्ति रेलवे के पास है। रेलवे के बाद संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर सेना है और तीसरे नंबर पर वक्फ की संपत्तियां हैं। ये दावा पूरी तरह से गलत है।

वक्फ के पास सबसे ज्यादा निजी संपत्ति

रिजिजू ने तर्क देते हुए कहा कि वक्फ के पास सबसे ज्यादा निजी संपत्ति है। रेलवे और सेना की संपत्ति से इसकी तुलना करना ठीक नहीं है। रेलवे और सेना की संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति है। इनका उपयोग गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास और आय सृजन के लिए क्यों नहीं किया गया? अब तक इस दिशा में कोई ठोस प्रगति क्यों नहीं हुई?

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp