राज्य

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार, चार दर्जन से अधिक मामलों दर्ज

दिल्ली: पश्चिमी जिला की ATS टीम ने हाल ही में दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इन पर पहले से ही चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी मायापुरी और इंद्रपुरी क्षेत्र में हुई. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सागर उर्फ काला और मोहित उर्फ घोष के रूप में हुई है. सागर सुल्तानपुरी का निवासी है और इसके खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, मोहित उत्तम नगर का रहने वाला है, जिस पर भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बरामद किए गए मोबाइल फोन
पश्चिमी जिला ATS को गुप्त सूचना मिली थी कि ये स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं. ATS ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मादीपुर मेट्रो स्टेशन से शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच सर्विस रोड पर ATS ने एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को देखा. जब टीम ने मोटरसाइकिल सवार को रोका और दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. संदेह होने पर टीम ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें पाया गया कि इसी बाइक का इस्तेमाल हाल ही में मायापुरी में हुई स्नैचिंग में किया गया था. इसके बाद, आरोपियों की सरसरी तलाशी लेने पर चार स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. 

तेज बाइक से करते थे स्नैचिंग
पूछताछ के दौरान पता चला कि सागर और मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं. नशे और शराब की लत के कारण वे आदतन स्नैचर और ऑटो लिफ्टर बन गए. दोनों अक्सर एक साथ अपराध करते हैं और अपनी तेज पिकअप वाली पल्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे स्नैचिंग के बाद भागने में सफल होते हैं. आरोपियों को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp