राज्य

झारखंड में मानव तस्करी का मामला, पिता ने बेटी को बेचा 1 लाख रुपये में

साहिबगंज: साहिबगंज से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया हो. जिले के नगर थाना के अंतर्गत रहने वाले एक शख्स ने एक लाख रुपए के लिए अपनी मासूम बेटी को दरिंदे के हवाले कर दिया. पिता ने खुद ही अपनी बेटी को बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले एक दरिंदे के हाथों सौंप दिया. जहां संतोष यादव नामक शख्स, जो बिहार के कटिहार जिला के मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है. उस नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया.

मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना, झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र की है. नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार महतो नामक एक पिता ने इंसानियत की सारी सीमाओं को पार करते हुए अपनी नाबालिक बेटी की इज्जत का सौदा 1लाख रुपए कर दिया. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव नामक व्यक्ति के हाथों अपनी बेटी को सौंप दिया.अमित कुमार महतो खुद अपनी नाबालिग बेटी को लेकर संतोष कुमार यादव के घर पहुंचा और बेटी को उसके हवाले कर दिया. वहीं संतोष कुमार यादव ने नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

इधर-उधर की शिकार पीड़िता जब अपने घर लौटी तो उसने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को अपने साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वह नगर थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ दुष्कर्म करने के आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

नाबालिक के पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ आरोपी व्यक्ति संतोष यादव को जेल भेजने के साथ-साथ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच में पता चला कि नाबालिक बेटी का उसी के पिता अमित महतो ने बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव से 1 लाख रुपए में सौदा किया था.

एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ की गई हैवानियत से पूरे क्षेत्र में कलयुगी पिता के खिलाफ आक्रोश है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए साहिबगंज के SDOP ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp