खेल

जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान क्रिकेट से इस्तीफा, अलग महसूस करने का किया खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन किसी ना किसी तरह का विवाद देखने को मिलता है. फिलहाल जेसन गिलेस्पी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने का मामला गरमाया हुआ है. अचानक से जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अब कुछ ऐसी चीजें सामने आई है कि जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि जेसन ने कोच के पद से अचानक इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने जब खुद को अलग थलग महसूस किया तब जाकर बड़ा कदम उठाया.

PCB ने चयन प्रक्रिया से छीन लिया कोच का अधिकार
आम तौर पर कोच का टीम के सिलेक्शन में अहम योगदान होता है. कोच चयन समिति के साथ मिलकर टीम चुनता है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जेसन से यह अधिकार छीन लिया था. जेसन ने खुलासा किया, "मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन में मुख्य कोच की कोई भूमिका नहीं होगी". इसके अलावा उन्होंने PCB पर बातचीत के आभाव और मुद्दों को ठीक से स्पष्ट ना करने के आरोप भी लगाए.

PCB से नहीं हुई कोई बातचीत
हाल ही में PCB ने असिस्टेंट कोच टिम नीलसन की भी अचानक छुट्टी कर दी थी. उन्हें अगस्त 2024 में ही इस पद पर नियुक्त किया था लेकिन जल्द ही उन्हें हटा दिया गया. टिम नीलसन को अचानक बाहर किए जाने पर जेसन ने कहा, 'मेरे वरिष्ठ सहायक कोच टिम नीलसन को बताया गया था कि अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और इस बारे में मेरी किसी से भी कोई बातचीत नहीं हुई है. मैंने पिछले कुछ महीनों में हुई कई अन्य चीजों के बाद ही सोचा था, यही वो पल था जब मैंने सोचा था खैर, मैं वास्तव में निश्चित नहीं हूं कि वे चाहते थे कि मैं यह काम करूं'.

गिलेस्पी ने बाबर आजम पर भी किया बड़ा खुलासा
गिलेस्पी ने पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था तो इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी. जेसन के मुताबिक़ यह फैसला नई चयन समिति ने किया था.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp