मनोरंजन

दिल्ली की यात्रा में काफी खुश नजर आए गुरमित चौधरी

मुंबई । हाल ही में अभिनेता गुरमित चौधरी दिल्ली में अपनी रोमांचक यात्रा के दौरान काफी खुश नजर आए। अभिनेता अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के सीजन 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
 इस दौरान अभिनेता ने अपने फैंस के साथ खूब मस्ती की और तस्वीरें भी क्लिक करवाई। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिल्ली के उत्साही फैंस से घिरे हुए थे। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, दिल्ली में ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा। कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी ना भूल पाने वाले दिल्ली के वाइब्स। गुरमित के इस पोस्ट से साफ झलक रहा था कि वह अपनी दिल्ली यात्रा का पूरा लुत्फ उठा रहे थे। अपने किरदार की तैयारी को लेकर गुरमित ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘ये काली काली आंखें’ सीरीज में अपने किरदार गुरु को बेहद चुनौतीपूर्ण और रोमांचक पाया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने शारीरिक बदलाव के साथ-साथ मानसिक रूप से भी खुद को तैयार किया। मैंने इसके लिए एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लिया, अपने लंबे बाल छोटे करवाए और वजन घटाने के लिए सख्त डाइट का पालन किया। मैं रोजाना बांद्रा में दौड़ने जाता था और आखिरकार मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया, गुरमित ने कहा। ‘ये काली काली आंखें’ एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में गुरमित के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp