राज्य

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कम, स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की की स्थित सुधरने के साथ ही CAQM ने बड़ा फैसला लिया है. इसमें दिल्ली-NCR के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ व्यवस्था दी है कि ऑनलाइन मोड पर भी पढ़ाई चालू रहेगी. जो छात्र ऐसे हालात में अभी स्कूल नहीं आना चाहते, उन्हें स्कूल आने के लिए विवश नहीं किया जा सकता. इस आदेश के मुताबिक दिल्ली-NCR के स्कूल अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में संचालित होंगे.

प्रदूषण कम होने पर स्कूल फिर से खुलेंगे
पिछले दिनों दिल्ली-NCR में AQI 460 के पार पहुंच गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए थे. ऐसे में CAQM ने दिल्ली-NCR में 10वीं तक स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दिए थे. हालांकि बीते दो दिनों से लगातार घटर रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सोमवार की देर शाम स्कूलों को फिर से ऑफलाइन मोड पर शुरू करने की छूट दी गई है.

GRAP के चरण-III और IV के तहत प्रदूषण में सुधार
आदेश के मुताबिक GRAP के चरण-III के खंड 11, GRAP के चरण-IV के खंड 5 और खंड 8 के तहत छूट दी गई है. इस खंड में कॉलेजों व शैक्षणिक संस्थानों को लेकर प्रावधान किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि दिल्ली NCR में राज्य सरकारें तय करेंगी कि स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं फिजिकल शुरू की जाएं कि नहीं. दिल्ली में दिल्ली सरकार इस संबंध में फैसला करेगी.

ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प देने का निर्देश
वहीं-NCR के नोएडा और गाजियाबाद के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार और गुरुग्राम फरीबाद में हरियाणा सरकार तय करेगी. CAQM के आदेश के मुताबिक छात्रों और अभिभावकों को ऑनलाइन मोड में शिक्षा का विकल्पभी उपलब्ध कराना होगा. इसमें साफ किया गया है कि यदि प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यदि छात्र स्कूल नहीं आना चाहें तो उन्हें इसके लिए वाध्य नहीं किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button