मध्यप्रदेशराज्य

आज दिल्ली में भाजपा की बैठक, मंडल अध्यक्षों के लिए तय होगी गाइडलाइन

भोपाल । बूथ समितियों के चुनाव लगभग निपटने के बाद अब भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करने वाली है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें मंडल अध्यक्ष के चुनाव की गाइडलाइन तय की जाएगी।

पिछली बार रखा था उम्र का बंधन, अधिकांश युवाओं को उतारा था फील्ड में
पिछली बार भाजपा ने संगठन चुनाव में एक नया प्रयोग करते हुए मंडल अध्यक्षों की उम्र निर्धारित कर दी थी और 90 प्रतिशत से ज्यादा मंडलों में 35 साल तक के युवाओं को मंडल अध्यक्ष बनाया गया था और जिलाध्यक्ष भी 50 साल से कम के ही थे। इसको लेकर शुरुआत में विरोध तो हुआ, लेकिन बाद में युवाओं ने जब पार्टी की बागडोर संभाली तो यह प्रयोग सफल रहा। इस बार भी कुछ ऐसा ही प्रयोग पार्टी कर सकती है। हालांकि अभी मंडल अध्यक्ष को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन सामने नहीं आई है। शुक्रवार को दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसमें गाइडलाइन तय होने की संभावना है। इसके बाद इसी माह भोपाल में बैठक होगी। अगर पिछली बार का प्रयोग ही इस बार किया जाता है तो कई युवाओं को पार्टी में नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp