राजनीती

एक रहोगे तो सेफ रहोगे नारे का साधु संतों ने किया समर्थन…………..लालू को लगी मिर्ची 

पटना । झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम सियासी दलों ने जीत के लिए कई नारे गढ़े है। इसमें संविधान को लेकर इंडिया अलायंस का नारा ‘संविधान बचाओ’ है। दूसरी ओर जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला अटैकिंग स्लोगन है। इन दोनों ही राज्यों का चुनाव प्रचार अमूमन इन्हीं नारों के इर्द गिर्द घूमता रहा है। दोनों राज्यों में बुधवार को वोटिंग होगी, इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तब सेफ हैं के नारे पर बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने इस नारे को लेकर साधु-संतों के समर्थन पर भी नाराजगी जाहिर की है। 
लालू ने कहा कि इन लोगों को गरीबी और गुरबत से कोई लेना देना नहीं है। लालू ने साधु संतों के एक रहोगे तो सेफ रहोगे नारे का समर्थन करना पर भी नाराजगी जताकर कहा कि यह सब गलत बोलते हैं। बीजेपी के लोग रोज यही बकवास करते हैं। वहीं, लालू यादव ने झारखंड विधानसभा और बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत का दावा किया है। 
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब दूसरे पेज के लिए 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इन 38 सीटों में 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास 15 सीटें हैं। वर्तमान में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको मुख्य तौर पर झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है। वहीं, एनडीए के पास पिछले चुनाव की तुलना के पास बेहतर करने की चुनौती है। वहीं, कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर होगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp