मध्यप्रदेशराज्य

रीवा में बदमाशों का आतंक, कॉलेज छात्र से मारपीट, हवाई फायरिंग भी की

रीवा: मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी चोरी तो कभी डकैती ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। इसके अलावा दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी से लोग दहशत में हैं। इसका एक ताजा मामला हाल ही में सामने आया है, जब कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ बदमाशों ने मारपीट की। घटना टीआरएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र आयुष पाठक के साथ हुई। मारपीट के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। फिलहाल छात्र ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

मामला दर्ज

पीड़ित छात्र आयुष पाठक ने बताया कि वह टीआरएस कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। जब वह आकृति टॉकीज के पास चाय पीने गया था, तभी शुभम परोहा, रवि पांडे, एसके, प्यारे समेत आधा दर्जन युवक बाइक से वहां पहुंचे और उसे घेर लिया। इसके बाद वे उससे लगातार पैसे मांगने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एडिशनल एसपी ने दी ये जानकारी

एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई है। उन्हें जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp