मध्यप्रदेशराज्य

अवैध पार्किंग वसूली पर अपर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

भोपाल। नगर निगम भोपाल ने अवैध रूप से पार्किंग वसूली करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिष्चित की है। निगम की अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह ने जिला न्यायालय परिसर के पीछे यूनियन बैंक स्थित पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की गई। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने पार्किंग स्थल में संलग्न एक दैनिक भोगी कर्मचारी को सेवा से पृथक करने तथा एक कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित करने और पार्किंग व्यवस्था का उचित नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण न करने और कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर जोनल अधिकारी मुकेश केमिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
नगर निगम भोपाल ने शहर में अवैध रूप से पार्किंग वसूली करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही शुरू की है। अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह ने गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर के पीछे एवं जिला न्यायालय परिसर के बाहर स्थित पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से पार्किंग वसूली की जांच की। अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह ने पार्किंग वसूली में संलग्न दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आकाश गोयल तथा दीपक जोशी के कार्य को संतोषजनक नहीं पाया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने पार्किंग में संलग्न दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आकाश गोयल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं जबकि दीपक जोशी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जा रही है। निगम आयुक्त नारायन ने अवैध पार्किंग वसूली को रोकने के संबंध में जोनल अधिकारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही न करने और कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जोनल अधिकारी जोन क्रमांक 12 मुकेष केमिया (नि.श्रे.लि.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp