जुर्ममध्यप्रदेश

Female Thief Gang : महिला चोर गैंग सक्रिय…! इधर-उधर देखा और छिपा दिया सामान…देखें शातिर गैंग का VIDEO

भोपाल, 15 नवंबर। Female Thief Gang : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों महिला चोर गैंग सक्रिय है, यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में न सिर्फ लोगों को अपना शिकार बनाती है बल्कि दुकानों मे से भी देखते ही देखते समान पार कर देती है, इस चोर गैंग का वीडियो सामने आया है जिसमे वे एक दुकान से सामान पार करती नजर आ रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।

मसाले की दुकान में लगाई सेंध

दरअसल चुनाव और त्योहारी सीजन के बीच भोपाल के बाजारों में यह महिला चोर गैंग सक्रिय है, महिला चोर गैंग गिरोह ने मसाले की दुकान में सेंध लगाई, बताया जा रहा है कि मंगलवारा स्थित मुनव्वर मसाले की शॉप पर तीन महिलाओं ने हाथ साफ किया और चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। वहीं मसालों की चोरी कर तीनों महिलाएं रफूचक्कर हो गई, पुलिस अब इन्हे तलाश रही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp