राज्य

झारखंड रेल हादसे के बाद ट्रेन सेवाओं में बड़ा फेरबदल, कई ट्रेनें हुई रद्द और कई का बदला रूट; देखें पूरी लिस्ट 

बड़ाबंबो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है।

रद्द की गईं ट्रेनें

  • 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
  • 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
  • 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें

  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त की जाएगी।
  • 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त की जाएगी।
  • 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी।
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, दिनांक 30.07.2024 को प्रारंभ होने वाली यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को
  • आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp