दुनिया

अमेरिका के व्योमिंग में प्लेन क्रैश….कई लोगों की मौत  

वॉशिंगटन । अमेरिका के व्योमिंग प्रांत में एक दूरदराजे के इलाके में प्लेन के क्रैश होने से कई लोगों की मौत हुई है। हादसे की वजह से जंगल में भी आग फैल गई है। बताया गया है कि पूर्वोत्तर व्योमिंग के दूर तक फैले जंगल के इलाके में ये विमान दुर्घटना हुई है। इसमें कई लोगों की मौतें हुईं और जंगल में भी आग लग गई। ये विमान व्योमिंग के जिलेट शहर के उत्तरी हिस्से में दुर्घटना का शिकार हुआ है। कैम्पबेल काउंटी के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी लेकिन मरने वालों की संख्या अभी तक जारी नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास हवा में धुआं उठता हुआ देखकर लोगों ने फोन पर स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान हादसे की वजह से जंगल में भारी आग भड़क गई। आग को विमान से पानी का छड़काव और दूसरी तरीकों का इस्तेमाल करके बुझाने की कोशिश हो रही है। माना जा रहा है कि विमान कई लोग सवार थे, विमान सवार सभी लोगों की मौत हो जाने का अंदेशा है। हाल ही में नेपाल में भी एक घातक विमान हादसा हुआ था। इस विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp