राज्य

गया में चोरी करने वाले 4 चोर समेत 5 गिरफ्तार, ऑटो बरामद  

गया । गया पुलिस ने बेलागंज थाना क्षेत्र के साहो बिगहा में बीते शुक्रवार की रात की चोरी की घटना में चोरी करने वाले 4 चोर समेत 5 गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने चोरी किए गए सामान सहित एक ऑटो को भी बरामद किया है। इस बात की जानकारी डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम ने दी। 
उन्होंने बताया कि बेलागंज के साहो बिगहा(शेखपुरा) में शुक्रवार की देर रात एक गोदाम में चोरों ने ताला तोड़ कर वहां रखे डीजे के उपकरण सहित अन्य मूल्यवान वस्तुओं की चोरी की थी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व तकनीकी शाखा के अधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई थी। टीम के सहयोग से बेलागंज क्षेत्र के पनारी दरियापुर में शनिवार तड़के अशोक पासवान के घर छापेमारी की गई। अशोक पासवान को उसके घर से चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल क्षेत्र के गिरधारी बिगहा के अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार और दरियापुर से इंदल पासवान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी में शामिल रहे विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद के टेहटा सड़क किनारे से चोरी में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया है। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp