दुर्ग के चंदू द्वारा एनसीईआरटी शिक्षा संस्थान में अपनी धान कलाकारी का दिया ट्रेनिंग
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के खिलौने और हस्तकला के निर्माण के लिए 15 से 19 दिसंबर तक कलाओं को संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शिक्षा में कला को बताते हुए यह कार्यशाला आयोजित किया गया था।

बलौदाबाजार।एनसीईआरटी क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के खिलौने और हस्तकला के निर्माण के लिए 15 से 19 दिसंबर तक कलाओं को संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शिक्षा में कला को बताते हुए यह कार्यशाला आयोजित किया गया था।
जो शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत निहित था इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों से दुर्ग,नारायणपुर खैरागढ़, मानपुर मोहला, महासमुंद के कलाकारों ने अपनी कला का प्रतिभा दिखाया।
जिसमें दुर्ग के चंदू द्वारा धान की ज्वैलरी, खिलौने, शो पीस कलाकारी करके बच्चों को बारीकियों को बताया ,कार्यशाला में संस्थान के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए , साथ ही लगी प्रदर्शनियों का संस्थान सहित जनजातीय संग्रहालय भोपाल के निर्देशक व अधिकारीगण अवलोकन किए इस कार्यशाला में समन्वयक के रूप में डॉ. मकवाना सर एवं कार्यशाला स्त्रोत के रुप में डॉ. मोनिका सिंह, स्वाति अर्णव, रामकुमार वर्मा, द्रोण साहू ने भाग लिए|




