सुशासन सप्ताह कार्यशाला का आयोजन,हितग्राहियों को दिया गया स्वामित्व कार्ड एवं आवास की चाबी

बलौदाबाजार, 24 दिसम्बर 2025/ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत 24 किसानों को अधिकार अभिलेख एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 5 हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी सौंपी।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि 19 से 25 दिसम्बर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें लोगों की समस्याओ को सुनने व निराकण करने प्रशासन गांव पहुंच रही है। सुशासन शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्या का निराकरण करें तथा पात्रता अनुसार योजना से लाभान्वित भी करें । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप योजनाओ का लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सामूहिक प्रयास, सहभागिता और सहयोग से जिले को विकसित जिला बनाने की दिशा में जिला प्रशासन अग्रसर है।इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित समूह की महिलाओं एवं हितग्राहियों को विकसित जिला बनाने संकल्प दिलाया।
कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर रजनी छड़ीमली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




