राज्य

सीएम नीतीश ने बिहार के संस्कार दिखाये हैं: पप्पू यादव 

हाजीपुर। नव निर्वाचित पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को हाजीपुर पहुंचे। शहर के पासवान चौक स्थित निजी होटल में उन्होंने कार्यकर्ता का धन्यवाद किया। इस दौरान सीएम नीतीश के दिल्ली में मोदी के पैर छूने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा है बिहार तो चरण बंदन करता ही है। सीएम ने बिहार के संस्कार दिखाये हैं।
बिहार माफ भी करता है और माफी भी मांगता है। वैसे सीएम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों एक ही उम्र के हैं फिर क्या जरूरत पड़ी थी उनका पैर छूने की। आगे पप्पू ने कहा अब तो नीतीश कुमार की बार्गेनिंग पावर बढ़ गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी के पैर भी छू लिए हैं। अब तो वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला ही देंगे। मालूम हो कि दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के पैर छुए और इसके कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसको लेकर विपक्ष भी बयानबाजी करने लगे हैं। बता दें कि पप्पू यादव अभिनंदन समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp