गाय के बछड़े पर गरम तेल डालने के मामले में गौ सेवकों ने की जांच की मांग
राजगढ़ जिला मुख्यालय के ब्यावरा रोड पर चौका देने वाला मामला सामने आया है एक गाय के बछड़े पर गर्म तेल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डाल दिया गया जिससे कि गाय का बछड़ा पूरी तरह जल गया है यह मामला जैसे ही नगर वासियों के सामने आया वैसे ही गौ सेवकों को सूचना दे दी गई सूचना के पश्चात गौ सेवक मौके पर पहुंचे और गाय के बछड़े को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया वहीं गौ सेवाकौ ने मांग की है कि इस पूरी घटना में कौन दोषी है इसकी जांच की जाए गौ सेवाकौ ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरो कैमरा की फुटेज देखने की मांग की है
इनका कहना है
नगर के बिरसा मुंडा चौराहे पर एक गौ माता के बच्चे के ऊपर गर्म तेल डाल रखा था जैसे ही मुझे सूचना मिली मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर गाय के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया नवरात्रि त्योहार के कारण मेरी थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हो पाई मेरा पुलिस से निवेदन है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जाए और जो भी इसमें दोषी हो उसे पर कार्रवाई की जाए
नव युवा गौ सेवा समिति अध्यक्ष राजगढ़