सुहेला मेला स्थल के पास एक व्यक्ति की हत्या करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सुहेला मेला स्थल के पास एक व्यक्ति की हत्या करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

बलौदाबाजार(सुहेला)। बीते दिनों ग्राम सुहेला में चाकू से हमले के कारण, मृतक गोपाल साहू की हत्या को आखिर कार पुलिस ने कार्यवाही करते आरोपियों को धर दबोचा है बता दें कि आरोपियों द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट किया जा रहा था, कि इसी बीच पास खड़े मृतक गोपाल साहू द्वारा आरोपियों का, किया गया था पीछा करने से आवेश में आकर आरोपियों द्वारा सुनसान जगह में मारपीट कर चाकू से वार करते हुए कर दी गई मृतक की हत्या
पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक पूछताछ हत्या की घटना का हुआ खुलासा जिसमें आरोपी लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की उम्र 19 साल निवासी संतोषी नगर सुहेला थाना सुहेला ठाकुर पाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण समीर वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर रोशन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर सुहेला थाना सुहेला निखिल ध्रुव उम्र 19 साल निवासी ग्राम खैरवाही थाना सुहेला अपचारी बालक 02 नफर
को हिरासत में ले लिया गया है।