आतिशबाजी के साथ होगा रावण का दहन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व क तैयारी जोरों पर
राजगढ़ नगर में विजयदशमी पर्व बड़े ही धूमधाम वास उल्लास के साथ मनाया जाता है जिसकी तैयारी को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार करवाया गया है जिसको लेकर लोगों में विशेष जागरूकता देखी गई एवं दशानन के मोक्ष के पहले आकर्षक साज सजा की जा रही है विशेष रूप से लाइटिंग एवं आतिशबाजी की तैयारी नगर पालिका के द्वारा की जा रही है भाई नगर पालिका से अपेक्षा की जा रही है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जोरदार आतिशबाजी से शहर वासियों को लुभाएगा इधर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा को लेकर भी नगर वीडियो में में उत्साह देखा जा रहा है ग्राम शोभायात्रा में लगभग 45 पात्र विभिन्न देवी देवताओं के भगवान श्री राम की शोभायात्रा की पात्र होंगे दशहरे के अवसर पर निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा की तैयारी नगर में जोर-जोर से चल रही है