RAJGARH

हाईवे पर डीजल लूट गिरोह का भंडाफोड़, 5 शातिर गिरफ्तार

हाईवे पर डीजल लूट गिरोह का भंडाफोड़, 5 शातिर गिरफ्ता

 

लखन गुर्जर राजगढ़/नरसिंहगढ़।हाईवे किनारे खड़े ट्रक व हेवी वाहनों से डीजल चोरी और लूट की वारदातों पर नरसिंहगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर-जिला सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीहोर, भोपाल, रायसेन व विदिशा जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 250 CCTV फुटेज का विश्लेषण कर इस गिरोह तक पहुंच बनाई और 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 120 लीटर लूटा गया डीजल, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह हाईवे पर रात्रि के समय खड़े ट्रक चालकों को निशाना बनाता था। लंबी यात्राओं के कारण थके चालक जब गहरी नींद में होते, तब आरोपी डीजल चोरी करते थे। यदि चालक जाग जाता, तो उसे हथियार दिखाकर धमकाते हुए जबरन डीजल लूट लेते थे। अधिकांश मामलों में चालक रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचते थे, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे थे।

घटना का विवरण

दिनांक 10-11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात सागपुर जोड़ पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने डीजल लूट लिया। चालक के जागने पर उसे धमकाकर डीजल ले गए। शोर मचाने पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मदद की और सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 26/26 धारा 309(4) BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज

श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी टीम ने लगातार फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी

नईम उर्फ बुक्कन – निवासी बेरखेड़ी चौराहा, रायसेन (13 से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज)

फहीम उर्फ आफताब – निवासी पिपलिया चांद, रायसेन

अमित सेन – निवासी बेरखेड़ी चौराहा

अंसार – निवासी बेरखेड़ी चौराहा

वसीम मेव – निवासी बेरखेड़ी चौराहा

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक केशव सिंह राजपूत, दीपक यादव, सूरज चांवरिया, हृदेश सहित पुलिस बल की अहम भूमिका रही। वहीं तकनीकी टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, एएसआई सादाब खान, प्रधान आरक्षक शशांक सिंह, कुलदीप सहित अन्य आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।

निष्कर्ष

नरसिंहगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य संभावित लिंक भी खंगाले जा रहे हैं और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Related Articles

Back to top button