गयाजी में “संडे ऑन साइकिल” रैली आयोजित हुई

गयाजी : “संडे ऑन साइकिल” मिशन के अंतर्गत आज 25 जनवरी 2026 को क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल, गया जी एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया जी (बिहार) के संयुक्त तत्वावधान में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया जी के उप महानिरीक्षक मधुकर अमिताभ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह साइकिल रैली एसएसबी कैंपस धनावां से प्रारंभ होकर ग्राम धनावां, दुवहल, नैली एवं खात्काचक होते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः वाहिनी मुख्यालय पर संपन्न हुई।
साइकिल रैली के माध्यम से “संडे ऑन साइकिल” मिशन के तहत “स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ वातावरण के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना संभव नहीं है। स्वच्छ पर्यावरण के माध्यम से ही एक स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि रविवार का दिन दैनिक कार्यों से विश्राम का होता है और इस दिन साइकिलिंग करना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। साइकिल चलाने से शरीर सक्रिय रहता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं तथा हृदय स्वस्थ रहता है। यह एक सरल और बिना खर्च का व्यायाम है। प्रातःकाल साइकिलिंग करने से ताजी हवा मिलती है, जिससे मन प्रसन्न रहता है और दिन की शुरुआत ऊर्जा से भरपूर होती है। साथ ही परिवार एवं मित्रों के साथ साइकिलिंग करने से आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं।
इस कार्यक्रम में कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज, द्वितीय कमान अधिकारी अंजय रजक (क्षेत्रक मुख्यालय, विशेष प्रचालन, गया जी), उप कमांडेंट अवनीश यादव, उप कमांडेंट (चिकित्सा) डॉक्टर कनन हरिदाश सहित क्षेत्रक मुख्यालय एवं 29वीं वाहिनी के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




