अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास में “सामाजिक समरसता दिवस” मनाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया “सामाजिक समरस्ता दिवस

नगर मंत्री कुलदीप सिंगी ने बताया की
“हम सब भारत माता के सूत, आपस में भाई-भाई ..” यह केवल गीत की पंक्ति नहीं हमारा आछ-विचार का संगठन सूत्र होना चाहिए। अपने व्यक्तिगत जीवन में, पारिवारिक जीवन में तथा व्यावसायिक एवं सामाजिक जीवन में हम सभी ने सामाजिक समता और समरसता पूर्ण व्यवहार का पालन करना चाहिए। हमारे अंतरंग में एक ही चैतन्य है, उसको पहचानना, उससे एकात्म हो जाना, और जिसकी मुझे अनुभूति हुई है, वह सब को देना यही समरसता है।
*जिला एस.एफ. एस प्रमुख तुषार साहू ने बताया की।*
सामाजिक समरसता: सामाजिक समरसता का अर्थ समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से है। उपनिषदों के अनुसार, ब्रह्म ने अपने संकल्प से सृष्टि की रचना की थी. ब्रह्म ने सोचा कि ‘एकोहं बहुस्याम’ का तात्पर्य है, कि ‘मैं एक हूँ, मैं अनेक हो जाऊँ’और इस तरह से उसने स्वयं को कई रूपों में विभक्त कर लिया. सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक है कि जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता को समाप्त किया जाए. साथ ही, समाज के सभी वर्गों और वर्णों के बीच एकता स्थापित की जाए क्योंकि हम सभी की एक ही संकल्पना है की “वयं अमृतस्य पुत्रा:” . सामाजिक समरसता का अर्थ है सभी को आत्मवत समझना। इससे ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि में सामाजिक समरसता के लिए लोगों में आपसी प्रेम और सद्भाव आवश्यक है तथा इसके लिए जनमानस में परस्पर प्रेम और सहयोग के प्रति जागरूकता आवश्यकता है। एतदर्थ समुदाय में शिक्षा के माध्यम से इसके विषय में सही जानकारी और सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों का समर्थन करना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि समाज में परिवर्तन हेतु पञ्च परिवर्तन के अंतर्गत यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इसमें सामाजिक समरसता के लिए विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच संवाद को बढ़ावा देना चाहिए जिससे समाज में सामूहिक विकास और समृद्धि होती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छात्रावास वॉर्डन राम सिंह जी परमार, मुख्य वक्ता तुषार साहू, जिला विस्तारक सौरभ प्रजापति, भाग संयोजक आनंद शर्मा, नगर मंत्री कुलदीप सिंगी, सह मंत्री वंशिका दूगारिया,कॉलज अध्यक्ष हर्ष बना, जतिन, सोनू, राजेश गुर्जर, हर्ष,अदनान, नितियज्ञ, पंकज,आकाश, कपिल,बंटी राजेश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



