गणतंत्र दिवस की तैयारियों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया अंतिम जायजा
महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास

शहडोल 24 जनवरी 2026- जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा अंतिम निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयोजित पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, सुरक्षा एवं परेड की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। बैंड की मधुर धुनों के साथ राष्ट्रगान की गरिमामयी प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में शामिल विभिन्न दलों ने अनुशासन एवं समन्वय का परिचय देते हुए आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता गर्ग ने परेड की सलामी ली। परेड में रिहर्सल के दौरान जिला पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के दलों द्वारा प्रभावशाली मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


