मध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होगा लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व

लोक संस्कृति पर आधारित बुन्देली लोक गायन एवं ढिमरयाई नृत्य बिखेरेंगे लोक रंग

 

शहडोल 24 जनवरी 2026- गणतंत्र दिवस की संध्या बेला पर लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन राजेन्द्र टॉकीज परिसर में शायं 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम अशोकनगर के श्री संजीव कुमार के दल द्वारा बुदेली लोक गायन एवं आजादी के तरानों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर श्री हिम्मत गोस्वामी रायसेन का दल ढिमरयाई लोकनृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र होगी। जिला प्रशासन द्वारा शहडोल जिला वासियों से गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर राजेन्द्र टॉकीज हॉल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा वन्दे मातरम् प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button