चुनावमध्यप्रदेश

भोपाल में 21.14 लाख वोटर, 2029 बूथ

भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को स्टैंडिग कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली के कार्यक्रम के बारे में समझाया। साथ ही दावा-आपत्ति, प्रकाशन आदि की जानकारी की। भोपाल जिले में कुल 2029 मतदान केंद्र हैं। भोपाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला, 168 अन्य यानी थर्ड जेंडर मतदाता सूची में शामिल हैं।

दावे आपत्ति 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान अवकाश के दिनों में 9 नवंबर, 10 नवंबर, 16 नवंबर एवं 17 नवंबर दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल को फोटोयुक्त मतदाता सूची की हार्ड कॉपी का एक सेट, फोटोरहित मतदाता सूची की सॉफ्ट कापी सीडी में, वर्तमान मतदान केंद्रों की सूची, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम एवं निर्देश की प्रति, बीएलओ की सूची की सॉफ्ट कॉपी सीडी में एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिस्ट प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp