दिल्ली का दमदार प्रदर्शन, 83 रन से रीवा पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश
बुरढार नगर में लगा खेल प्रेमियों का जमवाडा

बुढार। मोहम्मद असलम बाबा नगर स्थित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी, दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रीवा को 83 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस के दौरान गणमान्य रहे मौजूद
मैच के टॉस अवसर पर नगर निरीक्षक विनय सिंह गहरवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे एवं बकहो मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस की औपचारिकताएं संपन्न कराईं।
दिल्ली की विस्फोटक बल्लेबाजी, 251 रनों का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर रीवा ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, जो जल्द ही गलत साबित हुआ। दिल्ली के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए रीवा के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली की ओर से अनंतवीर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 68 रन बनाए। वहीं अर्णव बुग्गा ने 41 और प्रियांशु यादव ने 34 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
रीवा की ओर से देव गौतम ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई रीवा
252 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। दिल्ली के गेंदबाजों की सटीक और धारदार गेंदबाजी के सामने रीवा के बल्लेबाज टिक नहीं सके।
रीवा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
रीवा की ओर से हर्षित (49 रन) और देव गौतम (48 रन) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली।
दिल्ली की गेंदबाजी में कुमार विनायक ने 3 विकेट, जबकि अर्णव बुग्गा ने 2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।
अर्णव बुग्गा बने ‘मैन ऑफ द मैच’
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अर्णव बुग्गा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार राजन द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया।
प्रायोजक, अंपायर और आयोजन समिति
दिल्ली टीम के प्रायोजक अशोक चतुर्वेदी एवं जितेंद्र सिंह (जित्तू) रहे, जबकि रीवा टीम को हिमांशु खंडेलवाल और गौरव खंडेलवाल का सहयोग प्राप्त हुआ।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आनंद त्रिपाठी और नृपेंद्र सिंह ने निभाई।
कॉमेंट्री कलाम मोहम्मद, अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने की।
स्कोरिंग का कार्य मो. याहया और राहुल दुबे ने संभाला।
पिच क्यूरेटिंग अमृतांशु मिश्रा एवं साहिल ताम्रकार द्वारा की गई।
आयोजन समिति
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन समिति प्रमुख पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी हैं। समिति में अनिल सोनी, श्रीनिवास द्विवेदी, पवन नियर्सेस, अवधेश पांडे (पिंटू), राजीव त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह एवं जुगुल किशोर मिश्रा सहित अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।



