Breaking News

बेरोजगार युवाओं का सब्र टूटा, आरकेटीसी कंपनी के घेराव की चेतावनी

मोहम्मद असलम बाबा 

Oplus_131072

शहडोल (अमलाई)।

सोहागपुर क्षेत्र स्थित आरकेटीसी मेसर्स अमलाई ओसीएम कैंप में स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड क्रमांक 26, 27 और 28 के बेरोजगार युवाओं ने कंपनी प्रबंधन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और घेराव की चेतावनी दी है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद अनवर ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर 8 एवं 24 सितंबर 2025 को कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपे गए थे, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे युवाओं में गहरी निराशा और आक्रोश है।

अनदेखी से क्षुब्ध युवाओं ने 9 जनवरी 2026 को स्मरण पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि यदि 10 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन और कंपनी घेराव के लिए बाध्य होंगे।

मोहम्मद अनवर ने कहा कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद प्रबंधन की चुप्पी चिंता का विषय है। समय रहते समाधान नहीं होने पर उत्पन्न स्थिति की जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।

प्रशासन को भी दी गई सूचना

आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए शिकायत पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक शहडोल, एसडीएम सोहागपुर, तहसीलदार बुढार, महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र, थाना प्रभारी धनपुरी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।

वार्डवासियों का कहना है कि यह पत्र चेतावनी है, और यदि रोजगार सहित स्थानीय समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और चक्काजाम जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button