Breaking News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में नि:शुल्क “टैली एंड अकाउंटिंग” कोर्स का प्रारंभ और शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

राजगढ़ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कंप्यूटर आधारित “टैली एंड अकाउंटिंग” विषय पर अल्पावधि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। यह कार्यक्रम 25 सितंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विपिन बिहारी खरे एवं अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कहा कि आज के डिजिटल युग में टैली एंड अकाउंटिंग का ज्ञान विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार दोनों के लिए सक्षम बनाएगा। वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री प्रकाश कुमार अहिरवार ने कोर्स की विषयवस्तु और इसके व्यावहारिक महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय सुठालिया के प्राचार्य डॉ. बी.एस. बेस, पचोर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.आर. जटिया, प्राध्यापिका प्रो. सीमा सिंह, विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रानू खरेलिया तथा प्रशिक्षण शिक्षक श्री अंकित प्रजापति मंचासीन रहे।

इस अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह भी मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगाकर एवं पुष्पमालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भावनात्मक वातावरण बन गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि “हमारे शिक्षक ही हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं, उनकी कृपा से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।” कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद नागर द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. जया मोदी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp