मध्यप्रदेश

सृजन-2026: नन्हे सितारों की प्रतिभा से जगमगाया विलासा इंटरनेशनल, किड्ज़ प्री-स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

​अतिथियों ने सराहा चमाड़िया परिवार का शिक्षा के प्रति समर्पण; 'मोबाइल मुक्त बचपन' और 'रामायण' की प्रस्तुतियों ने जीता सबका दिल

​बुढार | संवाददाता मोहम्मद असलम बाबा 
नगर के प्रतिष्ठित किड्ज प्री-स्कूल द्वारा ‘सृजन – रचनात्मकता का उत्सव’ थीम पर आधारित अपना भव्य वार्षिकोत्सव रविवार को विलासा इंटरनेशनल के परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि शिक्षा और संस्कारों के अनूठे संगम का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
​विरासत को जीवित रख रहा है चमाड़िया परिवार: शिवेंद्र द्विवेदी
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक शिवेंद्र कुमार द्विवेदी रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती आशा चमाड़िया एवं अंजू अग्रवाल उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में शिवेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा, “चमाड़िया परिवार ने आज से 50 वर्ष पूर्व नगर में शिक्षा की जो लौ जलाई थी, उसे आज उनकी अगली पीढ़ी पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रही है। शिक्षा और संस्कार ही उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।” इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार चमाड़िया ने श्री द्विवेदी को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
​मंच पर उतरी रामायण और दिखी मां-बच्चे की ममता
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। 4 वर्षीय अन्वित जैन द्वारा दी गई ‘2 मिनट की रामायण’ की एकल प्रस्तुति ने सभी को अचंभित कर दिया। वहीं, नर्सरी के छात्रों ने ताशी डोडानी के नेतृत्व में ‘मोबाइल का अत्यधिक उपयोग’ विषय पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर समाज को बड़ा संदेश दिया। एक विशेष खंड में माताओं ने अपने बच्चों के साथ कदमताल कर मां और संतान के अटूट बंधन को बखूबी दर्शाया।
​मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत
सार्वजनिक भाषण (पब्लिक स्पीकिंग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया:

​प्रथम स्थान: सुभिक्षा त्रिपाठी

​द्वितीय स्थान: आरवी जैन एवं चिराग चमारिया

​तृतीय स्थान: हमदान सईद

​रेट्रो और बॉलीवुड गानों पर थिरके नन्हे कदम
जूनियर केजी के बच्चों ने रेट्रो गीतों पर समां बांधा, तो 3 वर्षीय प्ले-ग्रुप के बच्चों ने बॉलीवुड गानों पर थिरक कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ‘शेर और चूहा’ कहानी पर आधारित नाटक ने बच्चों के आत्मविश्वास को प्रदर्शित किया। आरवी और मुश्का जैन के ‘डुएट डांस’ की भी सराहना हुई।
​इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम का सफल संचालन शुभांगी गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अनुषा अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन डायरेक्टर कांचा चमाड़िया ने किया। इस दौरान मनीष चमाड़िया सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता को सही मंच मिलता है।

Related Articles

Back to top button